November 25, 2024

देहरादूनः रेस्टोंरेट मालिक को मिल रही हैं धमकियां, पुलिस कहती है कोई गंभीर मामला नहीं! पढ़े पूरी रिपोर्ट

mokshda

देहरादून। दून में कानून व्यवस्था वैंटीलेटर पर हैं। कानून के रखवाले अब रसूखदारों और उनके बिगडै़ल शहजादों की चाकरी में उतर आए हैं। शहर में आम नागरिकों पर जनलेवा हमला भी अब कानून के रखवालों को गंभीर नजर नहीं आता है।

ताजा मामला रायपुर स्थित मौक्ष वेंचर का जहां 4 जनवरी की रात को कुछ अमीरजादे हॉकी-डण्डों से लैस फिल्मी स्टाइल में रैस्टोंरेंट में घुस जाते हैं और वहां मौजूद ग्राहकों और रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ मारपीट करते हैं।

इस रेस्टोंरेंट के मालिकान की ओर से आरोपियों के खिलाफ रायपुर पुलिस में तहरीर दी जाती हैं लेकिन आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं और पीड़ितों को धमका रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्वादम के रहने वाले राकेश दानपुर रायपुर चौक पर मोक्ष वेंचर नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। 4 जनवरी को शाम तकरीबन साढ़े नौ बजे इस रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने रेस्टोंरेंट में घुस वहां ग्राहकों और रेस्टोंरेट के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की।

राकेश के मुताबिक उन्होंने इसकी घटना की नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी। लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। अब वे रेस्टोरेंट मालिक राकेश दानू और उसके स्टाफ को धमका रहे हैं।

राकेश के मुताबिक इस घटना में उनके रेस्टोंरेंट में आए एक ग्राहक के सर पर गंभीर चोटें आई हैं। उनके रेस्टोंरेट में काम मांगने आये एक नौजवान के दांत तोड़ दिए गये हैं। लेकिन पुलिस को यह घटना किसी भी एंगल से गंभीर नजर नहीं आती है। वहीं आरोपी मामले को सलटाने का दबाव बना रहे हैं।

राकेश दानू ने बताया काफी दौड़-भाग करने के बाद ही पुलिस ने मामले में 307 का मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की ओर से उनके खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ आरोपियों की ओर से लगातार राकेश दानू को धमकियां दी जा रही हैं।

यहां बता दें कि बीते नवम्बर माह में राजधानी देहरादून में एक चमोली के ही रहने वाले नौजवान विपिन रावत पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले के बाद विपिन रावत की मौत हो गई थी।

पुलिस का यहां पर भी रवैया इसी प्रकार से ढुलमुल ही रहा। और उसके परिजनों पर भी लगातार समझौते का दबाव पुलिस की ओर से बनाया गया। पुलिस तब हरकत में आई जब विपिन रावत की मौत हो गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उस वक्त अपना फेस बचाने के लिए पुलिस ने चौकी प्रभारी को निलम्बित भी किया।

इस मौक्ष रेस्टोरेंट में भी कुछ इसी तर्ज पर घटना को अंजाम दिया गया है। और क्षेत्र की पुलिस भी कुछ उसी तरह से लापरवाही बरत रही है। ऐसा मालूम पड़ता है पुलिस हरकत में आने के लिए किसी गंभीर घटना का इंतजार कर रही है।