बेरोजगार एएनएम के प्रतिनिधिमण्डल ने जल्द नियुक्ति की मांग को सौंपा ज्ञापन

anm

देहरादून। अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगार एएनएम के प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि बेरीफिकेशन होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है।

प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वे एएनएम की भर्ती के वैरीफिकेशन के लिए प्रदेश मुख्यालय गये लेकिन केवल 824 एएनएम को नियुक्ति दी गई जबकि शेष 600 को नियुक्ति नहीं दी गई है।

उन्होंने बताया कि शेष बचे अभ्यर्थियों के लिए लम्बे समय से नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हो पाई है। जिससे कई अभ्यर्थी आयु सीमा को पार कर चुके है। उन्होंने ऐसे अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देकर नियुक्ति देने की मांग की।

ज्ञापन में प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें देहरादून बुलाया गया, किन्तु उनमें से सिर्फ 824 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया बाकी 600 अभ्यर्थियों को निराश वापस लौटना पड़ा। उन्होंने शेष बचे पदों पर जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में अनिता भरड़ा, कमला कोरंगा, उमा भरड़ा, चम्पा काण्डपाल, पूजा नितवाल, संगीता आर्या, हेमा और नेहा परिहार आदि थे।