September 22, 2024

दिल्ली: तेज रफ्तार टाटा 407 ने यातायात संभाल रहे ACP ट्रैफिक को रौंदा, मौके पर मौत

 दिल्ली में रफ्तार की कहर ने ट्रैफिक पुलिस के एक एसीपी की जान ले ली। नेशनल हाई-वे 8 पर गुरुग्राम की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने पैदल ही रूटीन गश्त कर रहे एसीपी संकेत कुमार कौशिक को जोरदार टक्कर मार दी। रजोकरी फ्लाईओवर पर हुए इस हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें डिवाइडर में फंसा पाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी एसीपी कौशिक को लेकर एम्स पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने तुरंत ही एम्स ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एसीपी (ट्रैफिक) संकेत कौशिक एक पिकेट पोस्‍ट की तरफ जा रहे थे जब रजोकरी फ्लाईओवर पर उन्‍हें एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्‍कर मारी। हादसा शनिवार रात करीब 9.30 बजे हुआ। एसीपी ट्रैफिक संकेत कौशिक  ड्यूटी पर थे चेकिंग के दौरान ट्रैफिक स्टाफ को भी चेक कर रहे थे। तभी पीछे से टाटा 407 ट्रक ने टक्कर मारी और घिसटता हुआ डिवाइडर से टकराता हुआ फरार हो गया। एसीपी संकेत कौशिक बुरी तरह से घायल हो चुके थे। आनन-फानन में उनको एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सड़क हादसा इतना भयानक था की ट्रक चालक ने डिवाडर पर ही ट्रक चढ़ा दिया और ट्रक के साथ फरार हो गया। पुलिस को मौके से एसीपी की घड़ी, फोन, पेन और जूते मिले हैं जो एक्सीडेंट के वक्त वहीं मौके पर गिर गए थे। पुलिस रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक का नम्बर ट्रेस कर रही है ताकि ट्रक चालक तक पहुंचा जा सके। दिल्ली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी का सुराग पता करने के मकसद से रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com