दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट की उम्मीद, 342 दर्ज किया गया AQI

delhi-rain-1625923691-1626017235

दिल्ली में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी  में दर्ज की गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार एक्यूआई 342 दर्ज किया गया. शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी है. ऐसे में माना है बारिश अब दिल्लीवासियों को प्रदूषण में थोड़ी राहत मिलेगी. पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी दिल्ली में बारिश जारी रहेगी औऱ इससे प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद है.

वहीं इससे पहले शुक्रवार की सुबह हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली का औसत एक्यूआई शुक्रवार को (AQI) 353 दर्ज किया गया. पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषण बना हुआ है. सफर से अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई 376 दर्ज किया गया. वहीं पूसा में 343 , लोधी रोड में 336, मथुरा रोड में 369, आईआईटी-दिल्ली में 355 और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में 366 एक्यूआई दर्ज किया गया.

इसी के साथ दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

सफर के एक बयान के अनुसार दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे एक्यूआई में सुधार होने की उम्मीद है. एनसीआऱ के बाकी इलाकों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम में एक्यूआई 316 और नोएडा में 349 दोनों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था.

फिर बढ़ी ठिठुरन

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और कुछ इलाकों में तेज बौछार भी हुई. ऐसे में सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश ने राजधानी में ठंडक और सर्द भरी ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. इस दौरान कल मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की आशंका जताई थी. हालांकि बारिश होने के कारण आगामी 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और ठंड से हल्की राहत मिल सकती है.

You may have missed