September 22, 2024

मुझे खुशी है कि दिल्ली में आज सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस ही हैं, सबकी एकजुटता से हुआ सुधारः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुशी जताई कि एक महीने पहले जहां अनुमान था कि दिल्ली में 30 जून तक 60,000 का एक्टिव केस होंगे, वहीं आज सिर्फ 26000 हजार एक्टिव केस ही हैं। उन्होंने कहा कि सभी की एकजुटता और मेहनत से अब दिल्ली में स्थिति में सुधार हुआ है।

केजरीवाल ने शुरुआत में बताया कि, केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था। दिल्ली में आज(1 जुलाई) कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने आगे कहा कि, इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 5,800 मरीज हैं। एक हफ्ता पहले 6,250 मरीज थे। दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है। अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 87,000 मामले आए हैं, जिसमें से 58,000 मरीज ठीक हो गए।

केजरीवाल ने आगे बताया कि, 23 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज आने वाले केस आधे नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, पहले दिल्ली में 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करते थे तो उसमें से 31 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए जाते थे। अब 100 लोगों के टेस्ट में केवल 13 कोरोना के मरीज ही पॉजिटिव आ रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com