September 22, 2024

दिल्ली के सीएम का आदेश- किसी भी संदिग्ध मरीज के इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्पताल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और दिल्ली में बेड की स्थिति और प्राइवेट अस्पतालों के रवैये के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पताल बेड की काला बाजारी कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने एप लॉन्च किया उसका डाटा अस्पतालों से अपडेट हो रहा है। उसके बाद भी लोग भर्ती नहीं हो पा रहे हैं, बेड खाली होने के बाद भी। कुछ अस्पताल इलाज नहीं कर रहे बल्कि बेड की काला बाजारी कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चंद अस्पताल बहुत पावरफुल हैं और वो कह रहे हैं हम कोरोना के मरीज नहीं लेंगे। ऐसे में अगर हमें पता चला कि किसी अस्पताल ने इलाज करने से इनकार किया तो हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

किसी भी संदिग्ध के इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्पतालः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि हम आदेेश जारी कर रहे हैं कि आज से अगर किसी भी अस्पताल में कोई मरीज जाता है और वह कोरोना का संदिग्ध है तो कोई भी अस्पताल उसका इलाज करने से इनकार नहीं कर सकता।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com