September 22, 2024

कोरोना टेस्ट को लेकर दिल्ली सरकार ने बदले नियम, अब ऐसे लोगों की होगी कोविड 19 की जांच

देश में तमाम एहतियात और कोशिशों के बावजूद कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों ग्राफ का तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। कोविड 19 के संक्रमण से राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25000 के ऊपर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में अब तक 25004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 9898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा मामले सामने आ गए। एक दिन में 22 लोगों की जान भी चली गई।

इन सबके बीच दिल्ली में कोरोना टेस्ट के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। दिल्ली में अब कोरोना के लक्षण दिखने पर ही इसकी टेस्टिंग होगी। इस सिलसिले में तमाम प्रावेट लैब को भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि मरीज की हालत के अनुसार उसे किस वार्ड में एडमिट किया जाएगा और किस लेवल का ट्रीटमेंट दिया जाएगा। जैसी जरूरत हो मरीज को एक बेड से दूसरे बेड पर शिफ्ट किया जाए।

जरूरत के हिसाब से बेड उपलब्ध नहीं है तो यह पूरी तरह से अस्पताल की जिम्मेदारी होगी कि वह मरीज को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर करें और तब तक अस्पताल मरीज को मेडिकल सुविधा प्रदान करेगा।

मरीज को अगर आगे इलाज की जरूरत नहीं है और वह हल्के या मध्यम लक्षण वाली श्रेणी में आता है जिसमें होम कोरेंटिन की इजाजत है लेकिन उसके पास घर में जगह नहीं है तो उसको कोविड केअर सेन्टर ट्रांसफर किया जाए। लेकिन इससे पहले अस्पताल मरीज को सारी बातें अच्छे से समझाएगा।

अगर मरीज को आगे इलाज की जरूरत नहीं है और वह बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले श्रेणी में आता है जहां पर होम कोरेंटिन की इजाजत है तो उसको सारी बातें समझा कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाए।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना मरीज और मृतकों की संख्या में रिकॉड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉड 9,851 नए मामले सामने आए जबकि रिकॉड 273 लोगों की मौतें हुई है। संक्रमितों और मृतकों की संख्या के लिहाज से 24 घंटे में देश में अबतक का ये सबसे बड़ा आकंडा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 2,26,770 है, जिसमें 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 1,10,960 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,462 हो गया है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में 77793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 41402 सक्रिय मरीज हैं और 33681 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में अब तक 25004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 9898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27256 हो गई है। इसमें से 12134 सक्रिय मामले हैं और 14902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के 18584 मामले मिले हैं, जिसमें 4762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 1155 लोगों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 66 लाख 32 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि 3 लाख 91  हजार से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com