September 22, 2024

पति के पुरुष रिश्तेदारों पर रेप के आरोप का बढ़ता चलन काफी दुखद है- दिल्ली हाई कोर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि शादी के बाद विवाद के मामलों में पति के पुरुष रिश्तेदारों पर दुष्कर्म  के आरोप लगाने का चलन तेजी से बढ़ना काफी दुखद है. इस मामले में हाल ही हुई सुनवाई में दिल्ली हाइ कोर्ट ने इसी तरह के एक मामले में FIR खारिज करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. वहीं, जज ने कहा, इसके बावजूद ससुर पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. दरअसल, महिला ने अपना विवाद सुलझा लिया है इस मामले में आगे सुनवाई का कोई आधार नहीं है, मगर, इस तरह का चलन बनना दुखद है.

दरअसल, जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि सिर्फ पति के परिवार पर दबाव डालने के लिए ससुर, देवर व जेठ के खिलाफ इस तरह की शिकायतें की जाती हैं. हालांकि यह काफी दुखद है कि वैवाहिक विवाद के मामलों में यह चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल इस मामले में पत्नी ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं, पति की FIR को खारिज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान महिला ने हाई कोर्ट को बताया कि उसने विवाद को अपनी मर्जी से दोनों पक्षों के बीच सुलझा लिया है. ऐसे में वह अब किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती.

सुनवाई का नहीं बचा है कोई आधार- हाई कोर्ट

वहीं, इस मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि इसके बावजूद ससुर पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. क्योंकि महिला ने अपना विवाद खुद ही दोनों पक्षों के बीच बैठकर सुलझा लिया है. इसलिए इस मामले में आगे किसी भी तरह की सुनवाई का कोई भी आधार नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि लेकिन समाज में इस तरह का चलन का बनना काफी दुखद है.

साल 2019 में पति के भतीजे पर रेप का झूठा केस दर्ज कराने वाली महिला पर दर्ज हुई थी FIR

बता दें कि बीते साल 2019 में दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में 28 साल की महिला ने पति के भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. हालांकि इस मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन कुछ समय जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया. वहीं, पुलिस द्वारा की गई जांच-पड़ताल में सामने आया कि महिला के आरोपी युवक से काफी समय से संबंध थे. चूंकि वह युवक से शादी करना चाहती थी. इसलिए जब युवक की कहीं और शादी तय हुई तो उसने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद महिला ने स्टांप पेपर पर युवक के साथ शादी करने का समझौता किया. इसके बाद युवक जमानत पर रिहा हो गया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com