दिल्ली में आज भारतीय सेना की महत्वपूर्ण बैठक, सेना के टॉप कमांडर LAC और LOC के हालात पर करेंगे मंथन
गलवान की बरसी के दो दिन बाद आज भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। दिल्ली में आज भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस कमांडर कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ, वाइस आर्मी चीफ, डिप्टी चीफ और सभी आर्मी कमांडर्स के साथ-साथ उनके प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर्स भी शामिल होंगे।
इस बैठक के जो महत्वपूर्ण एजेंडें होंगे, उसमें भारतीय सेना अपने वेस्टर्न बॉर्डर और नॉर्दन बॉर्डर पर सिक्योरिटी रिव्यू पर चर्चा करेगी। साथ ही आगे भारतीय सेना कैसे अगले एक साल में तैयारियां करेगी ये भी तय किया जाएगा, जिसमें सर्दियों की तैनाती की तैयारी भी शामिल है। इसके अलावा थिएटर कमांड को कैसे सेना के पर लागू करना है इस पर भी चर्चा होगी। कॉर्प्स स्तर पर किस-किस जंग में कौन-कौन सी चीज की जरूरत है, उसका भी रिव्यू किया जाएगा। वहीं आर्मी के अपने एचआर मुद्दे पर भी बात होगी। साथ ही फॉरवर्ड ठिकानों पर नई स्वास्थ्य व्यवस्था और नए फील्ड हॉस्पिटल तैयार करना भी शामिल है।
आपको बता दें कि ये बैठक साल में दो बार की जाती है, जो इसी साल अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोविड के चलते ये नहीं हो पाई थी और इसलिए अब इसको किया जा रहा है जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी की हिंसा की पहली बरसी थी। ऐसे में दिल्ली में आज से शुरु होने जा रही सीसीए काफी अहम मानी जा रही है।