मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी संक्रमित, बाहर से हुआ संक्रमण
दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के 39 स्टाफ को क्वारंटीन में भेज दिया गया है। मैक्स अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि उनके एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सहायक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि पूरी आशंका है कि डॉक्टर को कहीं बाहर से संक्रमण लगा है।
पहले अस्पताल ने कही थी ये बात
पहले अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि सभी क्वारंटीन कर्मचारी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आ गए थे। गौरतलब है कि क्वारंटीन में भेजे गए अस्पताल के कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित जिन दो मरीजों के संपर्क में आने से अस्पताल के कर्मचारियों में संक्रमण फैलने का संदेह है वह दोनों हृदय रोग के इलाज के लिए मैक्स में भर्ती हुए थे।
शुरुआत में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने नहीं आई थी लेकिन बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है।
इन सभी 39 कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी। इस बाबत मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी बयान आ गया है, जिसमें कहा गया है कि कुल 39 लोगों को हॉस्पिटल के ही क्वारंटीन सेंटर में दाखिल किया गया है।