दिल्ली की मेयर बनीं शैली ओबेरॉय, सिसोदिया बोले- जनता जीती
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुन लिया गया है। सिविक सेंटर में बुधवार को चौथी बैठक में पार्षदों की वोटिंग के बाद शैली ओबेरॉय को विजेता घोषित किया गया। शैली ओबेरॉय की जीत के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता जीत गई जबकि गुंडे हार गये।
बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव के लिए कुल 266 वोट पड़े। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय के पक्ष में 150 जबकि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता के पक्ष में 116 वोट पड़े।
गुंडे हार गये, जनता जीत गयी.
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार.
AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 22, 2023
बुधवार सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग शुरू हुई। मेयर डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई। बता दें कि इससे पहले मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन बैठकें हुईं थीं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के म्यूनिसिपल हाउस बुलाने की सिफारिश को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दी थी। इससे पहले आप और भाजपा सदस्यों के बीच मतभेदों के बाद हुए हंगामे के कारण नगर निगम सदन तीन बार ठप रहा। सदन की बैठक इससे पहले 6 जनवरी, 25 जनवरी, 6 फरवरी को बुलाई गई थी।
Delhi MCD Mayor Election 2023 Updates…
- दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए दो घंटे से अधिक समय के बाद मतदान संपन्न हो गया है। 10 मनोनीत सांसद, 14 मनोनीत विधायक और 241 निर्वाचित पार्षदों ने मतदान किया।
- एमसीडी मेयर चुनाव में आप-बीजेपी की खींचतान के बीच दोपहर 1:45 बजे तक करीब 200 पार्षदों ने वोट डाला है।
- उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंस राज हंस ने बुधवार को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान कहा कि बीजेपी ईमानदारी से वोट दे रही है और जीतेगी।
#DelhiMayorPolls | "Voting for Mayor and Deputy Mayor has begun. BJP is voting honestly & we will win," says Hans Raj Hans, BJP MP from North-West Delhi pic.twitter.com/JEbGNaN5l3
— ANI (@ANI) February 22, 2023
- मेयर चुनाव के लिए कुल 274 वैध वोट हैं, हालांकि कांग्रेस के 9 पार्षद मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे हैं, क्योंकि पार्टी ने महापौर चुनाव का बहिष्कार किया है। लिहाजा बुधवार के चुनाव में कुल 265 वोट पड़ने की उम्मीद है। मेयर पद के दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को जीतने के लिए 134 वोटों की जरूरत है।
- बीजेपी के 4, आप के 3 सांसदों और 14 मनोनीत विधायकों ने वोट डाला। इससे पहले बीजेपी के चार और आप के तीन सांसदों ने सभी 14 मनोनीत विधायकों के साथ वोट डाला। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी अभी घर नहीं पहुंचे हैं।
- मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग जारी है।
Delhi | After three failed attempts to hold elections to the Mayor post, Delhi Mayoral elections get underway at Dr. S.P. Mukherjee Civic Centre pic.twitter.com/wmly4FTf1H
— ANI (@ANI) February 22, 2023
- आम आदमी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी सिविक सेंटर में पहुंचने लगे हैं।
- आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारआले मोहम्मद इकबाल सिविक सेंटर पहुंचे।
- दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए वोटिंग से पहले आप और भाजपा के बीच तनातनी को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- महापौर के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षद, सात लोकसभा और दिल्ली के तीन राज्यसभा सांसद और 14 विधायक शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में आप के 13 और भाजपा के एक सदस्य को मनोनीत किया है।
- मेयर चुनाव में कुल मतों की संख्या 274 है। संख्याओं का खेल आम आदमी पार्टी के पक्ष में है, जिसके पास भाजपा के 113 के मुकाबले 150 मत हैं। अगर एल्डरमैन (मनोनीत सदस्य) को मतदान करने की अनुमति दी जाती, तो भाजपा की ताकत 123 हो जाती।
- स्थायी समिति के चुनाव में आप को तीन और भाजपा को दो सीटें मिलने की संभावना है। लड़ाई छठी सीट को लेकर है।
पहले मेयर के लिए होगी वोटिंग
पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव पहले कराया जाएगा। साथ ही कहा था कि मनोनीत सदस्य मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं कर सकेंगे। दिल्ली नगर निगम की बैठक सुबह 11 बजे होगी।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के एक आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सिफारिश के अनुसार, मैं मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्य के चुनाव के लिए बुधवार, 22 फरवरी, 2023 को सुबह 11 बजे दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी देता हूं।