September 22, 2024

मई में भी कूल-कूल! दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, 4 दिन तक बारिश के आसार, उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहाना हो गया है. मई महीने में ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बूंदा-बांदी के भी आसार हैं. चार मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तामपान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही यूपी के करीब सभी जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मई में भी तापमान में गिरावट

यूं तो अप्रैल और मई में कड़ाके की गर्मी पड़ती है. लेकिन, इस साल अप्रैल में दिल्ली सहित आसपास के अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, मई में भी कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा. आमतौर पर घरों में इस महीने लोग एसी और कूलर चलाने लगते हैं, लेकिन इस साल बहुत कम ही लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि तापमान में गिरावट देखी गई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com