September 22, 2024

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश, दिन में ही छाया अंधेरा

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद है। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जाहिर की थी।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। दिल्‍ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के भी कई इलाकों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी। बता दें कि मौसम के बदले तेवर से किसानों को व्‍यापक नुकसान होने की आशंका है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है।

उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com