ना अता-ना पता… 10 टुकड़ों में मिली लाश, फिर भी सुलझ गया हत्याकांड, कैसे?

delhi

श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह ही ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर में हुई अंजन दास की हत्या का खुलासा करना पुलिस के लिए आसान नहीं था. आरोपी मां-बेटे ने पूरे प्लान के तहत इस हत्याकांड की अंजाम दिया था. लाश के 10 टुकड़े कर उसे बैग में भरकर फ्रिज में रख दिया था. जैसे-जैसे मौका मिलता गया, वे लाश के टुकड़ों को रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास फेंकने लगे. पुलिस को भी शव के टुकड़े तो मिल रहे थे, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. बस, एक सीसीटीवी फुटेज ने धुंधला सा सुराग दिया और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

पुलिस ने बताया कि अंजन दास (45) की कल्याणपुरी निवासी उसकी पत्नी पूनम (48) और सौतेले बेटे दीपक (25) ने 30 मई को हत्या करके शव के 10 टुकड़े किए और उन्हें एक फ्रिज में रखा. पुलिस के अनुसार, अंजन दास अपनी सौतेली बेटी और दीपक की पत्नी पर गलत नजर रखता था. साथ ही पत्नी पूनम की कमाई बिहार में अपनी दूसरी पत्नी और आठ बच्चों को भी भेज रहा था. पूनम इलाके में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी.

30 मई को वारदात को दिया अंजाम

पुलिस के अनुसार, इसी साल अप्रैल माह में पूनम ने अपने बेटे दीपक की मदद से अंजन दास की हत्या करने की साजिश रची. पुलिस ने कहा कि 30 मई को दोनों आरोपियों ने उसे नींद की गोलियों के साथ शराब पिलाई. इसके बाद मां-बेटे ने अंजन दास की गर्दन, छाती और पेट पर चाकू से वार किए और हत्या के बाद शव को सूखने के लिए कमरे में रखा. अगले दिन सुबह तक शरीर से खून निकल गया, तो उसके 10 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया. आरोपियों ने अगले तीन से चार दिनों में उसके शरीर के अंगों को फेंक दिया.

सफेद रंग का प्लास्टिक का बैग भी मिला

पुलिस को अब तक शव के छह टुकड़े मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक अंजन दास का धड़ और हाथ की कोहनी से आगे का हिस्सा अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि पांच जून को पुलिस को ईस्ट दिल्ली के कल्याणपुरी के रामलीला मैदान में एक बैग में मानव शरीर का निचला हिस्सा मिला और कुछ दूरी पर, एक और हिस्सा भी बरामद किया गया, जो एक सफेद प्लास्टिक बैग में था.

पुलिस के अनुसार, अगले कुछ दिनों में, उसके पैर, जांघ और खोपड़ी भी बरामद की गई, जिसके बाद पांडव नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि 31 मई व एक जून की दरम्यानी रात को एक महिला और एक पुरुष ने प्लास्टिक की थैली को रामलीला मैदान में सुनसान जगह पर फेंका था. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक जून को दिन में भी वही महिला और पुरुष घटनास्थल के पास नजर आए.

दर्ज नहीं कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने उस इलाके में मोबाइल फोन नंबरों का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी की मदद ली, जो उस समय बंद हो गए थे, जब शरीर के अंग पाए गए थे. पुलिस के अनुसार जैसे ही पुलिस ने अंजन दास का सिर बरामद किया, उसने घर-घर जाकर तलाशी शुरू की और पड़ोसियों द्वारा पहचान करने पर, पुलिस ने पाया कि पीड़ित पिछले पांच से छह महीने से लापता था और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी.

झारखंड की रहने वाली है आरोपी पत्नी

पुलिस ने कहा कि दास का मोबाइल फोन और शरीर के अंगों को फेंके जाने के दौरान आरोपी सीसीटीवी फुटेज में जो कपड़े पहने दिखे थे, वे भी बरामद कर लिए गए. पुलिस ने बताया कि झारखंड के देवघर जिले की रहने वाली पूनम की शादी 13 साल की उम्र में बिहार के आरा निवासी सुखदेव तिवारी से हुई थी. पुलिस ने बताया कि उसने 14 साल की उम्र में एक लड़की को जन्म दिया.

पुलिस ने बताया कि पूनम के पति सुखदेव तिवारी काम के सिलसिले में दिल्ली गए थे, लेकिन वापस नहीं आए. पुलिस ने बताया कि 1997 में, वह अपनी बेटी के साथ, उसकी तलाश करने के लिए दिल्ली आई, लेकिन उसका पता नहीं लगा सकी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद पूनम त्रिलोकपुरी निवासी कल्लू से मिली और उसके साथ रहने लगी. पुलिस ने कहा कि उसे कल्लू से बेटा एवं सह-आरोपी दीपक और दो बेटियां हैं.

अंजन दास की पहली पत्नी से 8 बच्चे

पुलिस ने बताया कि उनकी एक बेटी की चार साल की उम्र में छत से गिरकर मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि कल्लू शराब का आदी था और गुजारे के लिए कोई काम नहीं करता था. पुलिस ने बताया कि 2011 में, पूनम की मुलाकात अंजन दास से हुई, जो एक लिफ्ट मैकेनिक के रूप में काम करता था और उसकी इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर किराए पर रह रहा था. पुलिस ने बताया कि 2016 में कल्लू की लीवर खराब होने से मौत हो गई और वह अंजन दास के साथ रहने लगी. पुलिस ने बताया कि बाद में, उसे पता चला कि अंजन दास पहले से शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी से आठ बच्चे (सात बेटियां और एक बेटा) हैं. पुलिस ने कहा कि अंजन दास ने काम करना बंद कर दिया और उसकी सारी कमाई का इस्तेमाल अपने खर्च के लिए करता था.

अंजन दास ने पत्नी के गहने और नकदी चोरी की

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंजन दास उसके जेवर और नकदी चोरी करने लगा और उसे अपनी पहली पत्नी के पास बिहार भेज देता था, जिसके कारण उनका कई बार झगड़ा हो चुका था. अधिकारी ने बताया कि पूनम के बेटे दीपक की 2018 में शादी हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा है. अधिकारी ने बताया कि दीपक पड़ोस में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, दास के परिजनों का डीएनए नमूना लेने के लिए एक टीम बिहार भेजी जाएगी, ताकि उसका मिलान शरीर के अंगों से किया जा सके. पुलिस ने कहा कि दीपक पार्टियों और समारोहों में वेटर के रूप में काम करता था.

5-6 साल से पांडव नगर में रह रहे थे

अंजन दास, उसकी पत्नी पूनम और सौतेला बेटा दीपक पिछले चार-पांच साल से पांडव नगर में एक छोटे से मकान की पहली मंजिल पर रहते थे. उनके मकान मालिक भूतल पर रहते थे, लेकिन इस बात से अनजान थे कि अंजन दास कई महीने से लापता है. उन्होंने कहा कि परिवार अपने में ही व्यस्त रहता था. उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने आरोपी महिला के संबंध में कहा, कोई उसे नहीं जानता था. वह छह साल से यहां रह रही थी और घरेलू सहायिका का काम करती थी. वह किसी पड़ोसी से बातचीत नहीं करती थी.