गाजीपुर मंडी में मिले लावारिस बैग का पाकिस्तान कनेक्शन, बम की खेप से जुड़े हैं बरामद IED के तार
दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को मिले लावारिस बैग मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जांच में पाया है कि शुक्रवार को गाजीपुर मंडी से बरामद किए गए आईडी का लिंक पाकिस्तान से है. पुलिस के मुताबिक यह आईडी उन 24 बम की खेप का ही हिस्सा है जिसे सीमा पार पाकिस्तान से स्थानीय आतंकवादियों को भेजा गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि यह खेप जमीन या समुद्री मार्ग के रास्ते भारत भेजी गई है.
वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि अन्य उपकरण जिन्हें हाल में जम्मू और कश्मीर एवं पंजाब से बरामद किया गया था वह भी इसी खेप का हिस्सा है. वहीं पुलिस ने यह भी माना कि कुछ उपकरणों की तस्करी गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी हुई हो सकती है.
वहीं दिल्ली पुलिस के एक जांचकर्ता के मुताबिक, गाजीपुर मंडी में मिला डिवाइस एक टिफिन बम था जिसमें तीन किलोग्राम आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था. डिवाइस को स्टील के टिफिन में कीलों और बॉल बीयरिंग के साथ पैक किया गया था और इसे दूर से ही उड़ाया जा सकता था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बम को निष्क्रिय करने के लिए कंट्रोल्ड ब्लास्ट किया और स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को 14 जनवरी को एक पीसीआर कॉली मिली थी जिसमें लावारिस बैग होने की सूचना मिली.
पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर भारत पहुंची थी आईईडी की खेप
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन आईईडी को भारत में मौजूदा कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था. बता दें कि सितंबर 2021 में दिल्ली पुलिस ने मुंबई, लखनऊ, इलाहाबाद और दिल्ली में कुछ गिरफ्तारियों के तार आतंकियों से जुड़े होने के बाद एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसे अब पुलिस इस IED रिकवरी से जोड़कर देख रही है. दिल्ली पुलिस के जांचकर्ताओं का मानना है कि आईईडी की यह खेप पिछले स्वतंत्रता दिवस के आसपास भारत लाई गई थी.
आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल खेप से जुड़ी अन्य आईईडी बरामद करने की कोशिश कर रही है. वहीं इनमें से कई आईईडी को समुद्री मार्ग से गुजरात में और सड़क मार्ग के जरिए यूपी भी लाया गया है.
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ऐसा लगता है कि भारत में कट्टरपंथी तत्वों को सीमा पार से पूर्व-निर्धारित लक्ष्यों पर काम करने के लिए स्थानीय आपराधिक तत्वों को इन आईईडी की सप्लाई की जा रही है. सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक हमनें एक राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया है ताकि किसी भी तरह का आतंकी हमला टाला जाए.
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी के कराची प्रोजेक्ट के तहत भारत में युवाओं को पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित धार्मिक कट्टरपंथियों की तरफ से भारत में अमोनियम नाइट्रेट बम बनाने और विस्फोट करने के लिए तैयार किया गया है जिससे यह साबित किया जा सके कि देश को सीमा पार आतंकवाद की बजाय घरेलू आतंकवाद से ज्यादा खतरा है. वहीं 2010 तक के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, यूपी और बिहार में बम हमलों के कारण भारत के करीब 500 से अधिक नागरिक मारे गए हैं.