September 22, 2024

दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉफ्रैंस में इस बात का ऐलान किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2020 में हमने घोषणा की थी कि हम दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जिसमें फौज NDA जैसी आर्म्ड फोर्सेज के लिए तैयार किया जाएगा, उसका नाम शहीद भगतसिंह आर्म्स प्रीपरेट स्कूल होगा, ये फ़्री स्कूल होगा.उन्‍होंने बताया कि, 9 वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकते हैं, इस स्‍कूल में 100-100 सीटें होंगी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि अभी से इन 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं.

झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर बनेगा स्कूल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हमारी सरकार झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.स्कूल की फीस मुफ्त होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com