आज लोकसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, AAP ने जारी किया व्हिप

LOK SHABHA

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए आज का दिन निर्णायक साबित हो सकता है। क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में आज ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा बिल पेश करेंगे। इसे 25 जुलाई को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी।

लोकसभा में एनडीए के पास बहुमत है तो वहां आसानी से बिल पास हो सकता है। पर देखना होगा कि विपक्ष एकजुट होकर राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल को पास होने से रोक पाता है या नहीं। आम आदमी पार्टी ने अपने सभी सासंदों के लिए तीन लाइन की व्हिप जारी किया है। इसमें आप के सभी राज्यसभा सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने को कहा गया है। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी कहा है कि वो इस बिल का विरोध करेगी।

दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज उन्हीं बिल को संसद में पेश किया जाएगा, जिनका लिस्ट में उल्लेख है। जब अध्यादेश विधेयक लिस्ट में होगा, तो हम इसकी सूचना देंगे।

मेघवाल कहा कि हम पहले दिन से विपक्ष की मांग पूछ रहे हैं, वे मणिपुर पर चर्चा चाहते थे और जब हम इस पर सहमत हुए तो अब उन्होंने अपनी मांग बदल दी और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलें। वे कोशिश कर रहे हैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें। वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, जब भी अध्यक्ष निर्णय लेंगे हम उस पर चर्चा करेंगे।