September 22, 2024

दिल्लीः संसद भवन के पास से पकड़ा गया संदिग्ध, कोडवर्ड में मिली चिट्ठी

दिल्ली के विजय चौक से संदिग्ध पकड़ा गया है। पकड़ा गया शख्स संसद भवन के पास घूम रहा था। आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है लेकिन दोनों पर  नाम अलग-अलग है। ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम फिरदौस है जबकि आधार कार्ड में नाम मंजूर अहमद अहंगेर है। पूछताछ में शख्स बार-बार बयान बदल रहा है। इस शख्स के पास से एक चिट्ठी मिली है जो कोडवर्ड में लिखी है।

इस शख्स को संसद मार्ग थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ चल रही है। इस शख्स के मिलने के बाद संसद भवन और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया युवक कश्मीरी है। जो रथसून बीरवाह, बडगाम का रहने वाला है। उसके पास से एक बैग भी बरामद हुआ है। 

वह संदिग्ध हालात में संसद भवन के आसपास घूम रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि ये है एक सामान्य प्रक्रिया है। पूछताछ के बाद ही कुछ औपचारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है। CRPF से बातचीत में वो कई बार अपनी बातों से पलटा इसके बाद फौरन पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई।

बताया जा रहा है कि पहले उसने बताया कि 2016 में घूमने के लिए दिल्ली आ चुका था। फिर बोला वो लॉकडाउन में दिल्ली आया था और तभी से यहीं पर है। उसने कभी जामिया, फिर निजामुद्दीन तो कभी जामा मस्जिद इलाके में रहने की जानकारी दी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com