September 22, 2024

देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने किया सीएचसी कीर्तिनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ

कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य मेलों में स्थानीय लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ टेली कान्सल्टेशन, आयुष्मान भारत डिजीटल हेल्थ मिशन के तहत यूनिक हेल्थ आईडी उपलब्ध कराये जाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे।

इस दौरान विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अधिक मजबूत व सुलभ बनाने के मद्देजनर भाजपा सरकार प्रत्येक ब्लाक में वृहद स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर रही है। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले।

हिडोलाखाल में 1337 लोगों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

वहीं मंगलवार को विकासखण्ड देवप्रयाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंडोलाखाल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 1327 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया गया।

क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की। स्वास्थ्य शिविर में 485 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ट्रीटमेंट कर उन्हें दवाई दी गयी। जबकि 56 की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई गई, 05 को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया। वहीं शिविर में 30 टेली कन्सलटेंसन, 8 फैमली प्लानिंग, 12 ब्रेश फीडिंग, 6 पोलियो औऱ डीपीडी वेक्सीन, 39 डेंटल, 66 ईएनटी, 109 ब्लाइंडनेस कंट्रोल, 30 आयुर्वेद, 112 होमियोपैथी एवं 185 लोगो द्वारा ब्लड टेस्ट का लाभ लिया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com