September 22, 2024

76 वकीलों ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को लिखा पत्र, दिल्ली और हरिद्वार में दिए गए नफरती भाषणों पर एक्शन की मांग

दिल्ली और हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रमों में नफरत भरे भाषण देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है. वकीलों ने चीफ जस्टिस रमना से इन विवादित भाषणो के मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है. दरअसल, सीजेआई को लिखे पत्र में 17 और 19 दिसंबर को दिल्ली में (हिंदू युवा वाहिनी द्वारा) और हरिद्वार में (यति नरसिंहानंद) द्वारा आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया है, जिनमें कुछ लोगों द्वारा दिए गए भाषणों में ‘मुसलमानों के नरसंहार’ का आह्वान किया गया.

वकीलों ने सीजेआई को लिखे पत्र में उन लोगों के नामों का जिक्र भी किया है. जिन लोगों ने कार्यक्रमों के दौरान विवादित भाषण देकर अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया. वकीलों ने लिखा कि ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई का अभाव है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत है. पत्र में वकीलों ने कहा कि दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा और हरिद्वार में यति नरसिंहानंद द्वारा आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 17 और 19 दिसंबर 2021 के दौरान नफरत भरे भाषणों में मुसलमानों के नरसंहार का खुला आह्वान किया गया.

देश की एकता और अखंडता को पहुंचाई चोट

दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण और वृंदा ग्रोवर, सलमान खुर्शीद और पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अंजना प्रकाश सहित प्रतिष्ठित वकीलों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि उपरोक्त घटनाएं और उनके दौरान दिए गए भाषण में न केवल अभद्रता थी, बल्कि इन भाषणों में पूरे समुदाय की हत्या का खुला आह्वान भी किया गया. पत्र में कहा गया है कि ये भाषण न केवल हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं बल्कि लाखों मुस्लिम नागरिकों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं.

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जताई नाराजगी

मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और हथियारों के इस्तेमाल के आह्वान पर सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं. जब हरिद्वार की घटना ने तूल पकड़ा तब जाकर चार दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने पहले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया, हालांकि बाद में इस लिस्ट में दो और नाम- धर्म दास और साध्वी अन्नपूर्णा जोड़े गए. एक वीडियो में साध्वी अन्नपूर्णा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगर आप उन्हें खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें मार डालो. हमें 100 सैनिकों की जरूरत है जो 20 लाख मुस्लिमों को मार सकें.’


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com