डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम 1.27 करोड़ का भण्डाफोड़, एसटीएफ ने एक आरोपी का किया गिरफ्तार

stf

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रचलित डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम 1.27 करोड़ का भण्डाफोड़ करते हुये एक अभियुक्त को भिलाई (दुर्ग) छत्तीसगढ से गिरफ्तार किया।

वहीं हरिद्वार में एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत पंजाब निवासी एक पीडित को साइबर ठगों द्वारा मुम्बई क्राईम ब्रान्च ऑफिसर बन स्काईपे एप पर वीडियो कॉल के माध्यम से पीडित को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। लगभग 05 घण्टे के अन्दर 43 लाख रुपये ठगे गये थे। साईबर क्राईम पुलिस पे घटना में इस्तेमाल बैंक खातों/मोबाइल नम्बरों आदि की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी आदि से प्राप्त डेटा का गहरारी से विश्लेषण करते हुये साक्ष्य एकत्र कर इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को चिन्ह्ति किया।

जिस पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की तलाश करते हुये कई स्थानों पर दबिश दी। आखिरकार साईबर पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत एवं प्रयास से अभियोग में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को छत्तीसगढ से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त किये जा रहे उक्त बन्धन बैंक खाते के विरुद्ध देश भर के विभिन्न राज्यों में 45 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- मोनू (काल्पनिक नाम) निवासी चन्द्रनगर, भिलाई (दुर्ग), छत्तीसगढ, उम्र-31 वर्ष,

गिरफ्तारी का स्थान- जुनबानी रोड, भिलाई (दुर्ग), छत्तीसगढ ।
बरामदगी- 01 मोबाइल हैण्ड सैट, 02 सिम कार्ड व 01 एस0डी0 कार्ड

You may have missed