September 22, 2024

एमपी के नीमच में 2 समुदायों के बीच बढ़ा विवाद, दोनों समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी

मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई। घटना के बाद ऐहतियातन इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने एक दरगाह के पास भगवान हनुमान की एक मूर्ति रख दी थी, जिसके कारण पुराने कचारी क्षेत्र में दो समूहों में झड़प हो गई थी।

झड़प के दौरान, कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें 3-4 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद नीमच में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू हो चुका है।

एसपी सूरज वर्मा ने बताया, “दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। बदमाशों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई।”

गौरतलब है कि राज्य के खरगोन में रामनवमी के दिन भी हिंसा हुई थी। यहां कथित तौर पर रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों में विवाद हो गया था। इसके बाद खरगोन में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इसके अलावा हिंसा के आरोपियों की कथित अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com