दुःसाहस: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की फर्जी अफवाह से बवाल, 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
देहरादून। कोरोना सी महामारी में भी अफवाहों फैलाकर माहौल खराब करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसे ही अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों ने तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मौत की ही फर्जी खबर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। खबर चलते ही उत्तराखंड राज्य में मानों भूचाल सा आ गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक सख्श द्वारा अपनी फेस बुक आईडी के माध्यम से यह मेसेज पास किया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौत हो गयी है। जिसे कई बार शेयर भी किया गया और कमैट बाक्स में अधिक से अधिक मैसेज करवाये गये। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर फर्जी सूचना वायरल कर दी गई।
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून—व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को लेकर दुखद, शर्मनाक और झूठी खबर फैलायी गयी है और इसका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करने और दोषी को गिरफ्तार करने को कहा गया है ।