जिलाधिकारी ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

uttarkashi

उत्तरकाशी। डीएम अभिषेक रुहेला ने रविवार को गंगोत्री भवन उत्तरकाशी में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सफल हुए जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ बातचीत की। सफल छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं अनिकेत व ऋषि को भी राज्य पक्षी मोनाल के सफल रेस्क्यू करने पर सम्मानित किया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने परिश्रम व अनुभव को साझा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। छात्र-छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूल से स्थानन्तरित एवं सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के स्थान पर समय से शिक्षकों की तैनाती करने का सुझाव दिया। ताकि छात्राओं का किसी विषय का कोर्स ना छुट सके।

डीएम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी मेहनती और कठिन परिश्रमी है। मेहनत व परिश्रम करने वालों को सफलता जरूर हांसिल होती है। उन्होंने कहा कि केरियर में आउट कम का बहुत प्रभाव पड़ता है। आप सभी मेहनती और अनुशासित है इसे अपने जीवन में नियमित बनाएं रखे। हमेशा सकारात्मक रहिए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। जीवन में कोई भी परीक्षा आसान नही होती है और उसे उतीर्ण करना बिना तैयारी के सम्भव नही है। इसलिए अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे। खेल और सामाजिक परिवेश को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

अभिवावकों के साथ चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया है। आप सभी के होनहार बच्चे है,उम्मीद है कि आने वाले समय में औऱ बेहतर करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माता पिता ही अपने बच्चों के असली मेंटॉर होते है जो अनेक प्रकार की मुश्किलें एवं चुनौतियों का सामना करके अपने बच्चों को सही दिशा दिखाते है। इसलिए माता-पिता के साथ ही बच्चों को भी मानसकि रूप से मजबूत रहना बेहद जरूरी है।

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम जिसमें दसवीं में कु०कोमल गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज उत्तरकाशी-98.4%, नारायण जोशी सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ 98.4%,अंशिका गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज उत्तरकाशी-97.6%, मनीष चौहान 97.2%, कृष्णा राणा सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ 97.4%, गोपाल राणा सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ 97.2%, अंकित चंद बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ 96%, जतिन बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ 95.2%, एवं बारहवीं में हिमानी जीजीआईसी चिन्यालीसौड़ 97%, दिव्यांशु भट्ट ज्योतिपुरम तिलोथ 95.2%, मीरा अवस्थी सरस्वती इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ 94.8% आयुषी नॉटियाल जीआईसी साल्ड 94%, स्वराज रमोला रा०ई०का०चिन्यालीसौड़ 93%, आनंद राम गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज उत्तरकाशी 92.8%, अनुज भट्ट गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज उत्तरकाशी 92.6%, आरोही नॉटियाल के०वी०95.6% शामिल रही।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा,पदमेंद्र सकलानी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed