जिलाधिकारी ने तहसील पूर्णणगिरी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, जनसमस्याओं के निदान को दिए निर्देश
चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बुधवार देर सायं तक विभिन्न जनप्रतिनिधियों व विभागों के अधिकारियों के साथ तहसील पूर्णागिरी के टनकपुर बनबसा अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र की जनता की समस्याओं से भी रूबरू हुए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान हेतु आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार करने हेतु मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में शारदा-नदी, किरौड़ा-नाला एवं अन्य नालों से हो रहे भू कटाव स्थलों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को तकाल अस्थाई व्यवस्था करने के साथ ही भू कराव के स्थाई रोकथाम हेतु बाढ़ सुरक्षा के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की भी जानकारी ली।
नायक गोठ थ्वालखेड़ा भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप नायक गोठ गाँव से हनुमानगढ़ी खेताखेडा तनवालखेड़ा मोटर मार्ग पर 125 मीटर स्पान का मोटर सेतु की शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई। जिससे सभी क्षेत्रवासियों को लाभ प्राप्त होगा, पुल के निर्माण हेतु लोनिवि द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम थ्वालखेड़ा के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा गाँव में प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षाधिकारी को शीघ्र ही गाँव का सर्वे कर विद्यालय खोले जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गाँव में बनाए गए आंगनबाड़ी केन्द्र तथा सामुदाकि भवन का भी निरिक्षण किया तथा भवन की चहार दिवारी के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी को दिये।
इस दौरान गाँव में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण की ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण को हटाने व भूमि की नाप जोख के निर्देश दिए। थ्वालखेड़ा में झूलते विद्युत तारों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को अतिरिक्त विद्युत पोल लगाने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गाँव में सड़क संपर्क मार्ग निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने थ्वालखेड़ा में खेल मैदान के समतलीकरण के भी निर्देश लोनिवि को दिये।
ऊंचोलिगोठ के भ्रमण के दौरान जीर्ण शीर्ण हो चुके पंचापत भवन की मरम्मत हेतु जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये ताकि मरम्मत कार्य किया जा सके। गाँव में दिव्यांग अंजली महर जिसका आधार नहीं बन पा रहा था 15 दिन के भीतर इनका आधार बनाए जाने व मनीष कुमार को कान सुनने की मशीन उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त गाँव में हाथियों के प्रवेश की रोकथाम हेतु वन विभाग के माध्यम से प्रस्ताव बनाने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही। गाँव में सारदा नदी से हो रहे भू कटाव की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी पूर्णागिरी तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई अपनी टीम के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ सुरक्षा के प्रस्ताव तैयार करें ताकि ग्रामीण की भूमि को नदी के पानी से हो रहे कटाव से रोका जा सके, उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र का भूगर्भीय परीक्षण के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऊँचोलीगोठ में लोनिवि द्वारा बनाए जा रहे संपर्क मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
सैलानीगोठ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सारदा नदी से गाँव को हो रहे खतरे की रोकथाम हेतु सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। सिंचाई विभाग से आए अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में भू कटाव की रोकथाम हेतु क्षेत्र में अस्थाई व्यवस्था की गई है, स्थाई समाधान हेतु 24 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, लक्ष्मी थवाल गिरीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।