November 25, 2024

6 नवंबर को होगा कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान, निसंतान दंपतियों की मुराद होती है पूरी

kamleshwer mahadev

श्रीनगर। प्राचीन कमलेश्वर मंदिर में आगामी 6 नवम्बर को खड़ा दिया अनुष्ठान किया जाएगा। अनुष्ठान वेदली बेला से शुरू होकर सुबह तक चलेगा। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से अभी तक 119 निसंतान दंपति अपना पंजीकरण करा चुके हैं। खड़ा दिया अनुष्ठान को लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही मंदिर को सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है।

श्रीनगर कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि इस साल आयोजित होने वाली पूजा को भव्य रूप दिय जाएगा। क्योंकि बीते दो साल कोरोना महामारी के चलते आयोजन सीमित हुआ था, लेकिन इस बार अनुष्ठान की भव्यता देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि खड़ा दीया अनुष्ठान के लिए देश भर से अभी तक 119 निसंतान दंपतियों ने पंजीकरण करा दिया है।

माना जाता है कि बैकुंठ चतुर्दशी के दिन जो भी निसंतान दंपत्ति सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है उसे संतान की प्राप्ति होती है। इस दौरान निसंतान दंपत्ति खड़ा दीया का अनुष्ठान करते है, इससे उन्हें मनचाहा फल मिलता हैं।