डोईवालाः निर्दलीय उम्मीदवार जितेन्द्र नेगी की लोकप्रियता से भाजपा-कांग्रेसी खेमों में मचा हाहाकार
डोईवाला। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विकास के संकल्प को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी लगातार जनसम्पर्क में जुटे हैं। बुधवार उन्होंने थानो चौक में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला में भाजपा-कांग्रेेस हमेशा पैराशूट उम्मीदवारों को थोपते रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है। पैराशूट विधायकों के चलते पिछले 20 साल से क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्ति डोईवाला क्षेत्र को ढंग से जानते भी नहीं है ऐसे में उनसे क्षेत्र के विकास की उम्मीद रखना बेमानी है।
उन्होंने धरकोट, नकरौंदा, बालावाला, थानों, रानीपोखरी, भद्रकाली क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगे। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में खड़े जितेन्द्र नेगी इस चुनावी समर को फतह करने के लिए विशेष तरह की रणनीति तैयार की है। उन्होंने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संयोजकों की टीम गठित की है। जो लगातार स्थानीय जनता से सम्पर्क कर रहे हैं। क्षेत्र में जितेन्द्र सिंह नेगी को व्यापक जन समर्थन मिल रहे हैं जिसके चलते राष्ट्रीय दल भाजपा-कांग्रेस सहमे हुए हैं।