पानी का दुरुपयोग रोकेगा दून प्रशासन, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून। जिले में पानी के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए डीएम सोनिका ने मंगलवार को जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को जिले में ग्राउंडवाटर की स्थिति का सर्वे करने और जल स्रोत के संरक्षण के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य करने की निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, अभियंता नगर जल संस्थान राजीव सैनी, अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, सहायक अभियंता रामकुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कंचन रावत आदि मौजूद रहे।