September 22, 2024

कल से लखनऊ-दिल्ली के बीच यात्रा का ‘डबल डेकर’ एहसास, इन मार्गों से फिर दौड़ेगी ट्रेन

मंगलवार से लखनऊ और राजधानी दिल्ली के बीच एक बार फिर से यात्रा का नया एहसास होने जा रहा है। ट्रेन यात्रियों को काफी समय से इसका इंतजार था। बता दें कि पिछले 3 साल से लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ‘डबल डेकर’ ट्रेन बंद थी जो एक बार फिर कल, 10 मई से चलने जा रही है।

रेल मंत्रालय ने डबल डेकर ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन लखनऊ से मुरादाबाद होते हुए दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के बीच चलेगी। सप्ताह में 4 दिन चलने वाली यह डबल डेकर ट्रेन में सभी डिब्बे वातानुकूलित (एयर कंडीशन) लगे हुए हैं। ट्रेन के चलने से राजधानी लखनऊ के यात्रियों में खुशी का माहौल है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने रिजर्वेशन करा लिया है। रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12583 लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल डबल टेकर 10 मई से चलेगी। ये ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 4:55 बजे चलकर दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में यह (ट्रेन नंबर 12584) आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.05 बजे छूटेगी। रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ये ट्रेन आनंद विहार से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। लखनऊ से दिल्ली के बीच यह डबल डेकर ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद में रुकेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com