डॉ. जगमोहन शर्मा ने इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के निदेशक का कार्यभार सँभाला

dr jagmohan

देहरादून। 1990 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ. जगमोहन शर्मा ने 01 नवम्बर 2023 को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने भारत ज्‍योति का स्‍थान लिया जो 31 अक्टूबर .2023 को सेवानिवृत्‍त हो गए। आईजीएनएफए के निदेशक के रूप में शामिल होने से पहले वह महानिदेशक, पर्यावरण प्रबंधन और नीति अनुसंधान संस्थान (ईएमपीआरआई), बेंगलुरु में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

डॉ. जगमोहन शर्मा को कर्नाटक राज्य सरकार के तहत अनेक महत्‍त्‍वपूर्ण पदों पर कार्य का व्यापक अनुभव है जिनमें, नोडल अधिकारी वन संरक्षण अधिनियम; नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान; भद्रावती प्रादेशिक प्रभाग; मांड्या सामाजिक वानिकी; कोडागु सर्कल; वर्किंग प्‍लान; मुख्यालय; कार्मिक एवं भर्ती शामिल हैं। वे केंद्र सरकार के अधीन संयुक्त निदेशक (वन्यजीव); संयुक्त निदेशक (दिल्ली चिड़ियाघर), एआईजीएफ (ईएपी)का पदभार भी संभाल चुके हैं।

उनके द्वारा प्रकाशित कार्यों में सात अंतर्राष्ट्रीय जर्नल; 22 राष्ट्रीय जर्नल; एक मैनुअल, छह रिपोर्टें, एक बुक-चौप्‍टर और एक पॉलिसी पेपर शामिल है। साथ ही, उनके पर्यावरण एवं जलवायु संबंधी लेख नियमित रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं।

मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले डॉ. शर्मा ने अनेक विद्वत्‍तापूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्‍त की हैं जिनमें आईआईटी कानपुर से एमएससी (रसायनशास्‍त्र), आईआईटी खड़गपुर से एम.टेक., आईआईएम बेंगलुरु से मास्टर ऑफ मैनेजमेंट; आईआईएससी, बेंगलुरु से क्‍लाइमेट चेंज में पीएचडी; एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से फॉरेस्‍ट इकॉलजी में एमएससी प्रमुख हैं। वे एक क्षमतावान व योग्य अधिकारी हैं और भारतीय वन सेवा प्रशिक्षण को अमृत काल के उद्देश्यों के अनुसार व्‍यवस्थित करने के स्‍पष्‍ट विजन के साथ कार्य करने के इच्‍छुक हैं।

निदेशक का कार्यभार संभालने पर, उन्होंने अकादमी के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के साथ वार्ता की और अकादमी द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्‍त की।