डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने पर्चा किया दाखिल
हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर चल रहा है। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब समेत भाजपाई नेता मौजूद रहे।
वही डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और एक बार फिर मोदी लहर हल्द्वानी में है, इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी और सरकार बनते ही बचे हुए कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा।