सिद्धारमैया पर बीजेपी में शामिल हुए डॉ सुधाकर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- उन्होंने मुझे कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर किया
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए डॉक्टर सुधाकर के ने कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा है। सुधाकर ने कहा है कि सिद्धारमैया ने उन्हें कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर किया। बता दें कि बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉक्टर सुधाकर की कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में हार हुई है।
सुधाकर ने ट्वीट कर कहा, ‘2018 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के दौरान, जब भी विधायक तत्कालीन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया के पास अपनी समस्याओं के लिए जाते थे, तो वे अपनी बेबसी व्यक्त करते थे और कहते थे कि सरकार में उनकी कोई भूमिका नहीं है और उनके निर्वाचन क्षेत्र/जिले के काम खुद ही ठप हैं।’
During the JDS-Cong coalition govt in 2018, whenever MLAs went to the then Coordination Committe Chairman Shri Siddaramaiah with their concerns, he used to express his helplessness and say that he has no say in the govt and his constituency/district works itself are stalled.
1/3
— Dr Sudhakar K (Modi ka Parivar) (@DrSudhakar_) May 17, 2023
सुधाकर ने कहा, ‘इसके अलावा सिद्धारमैया विधायकों को 2019 के लोकसभा चुनावों तक इंतजार करने का आश्वासन देते थे और कहते थे कि वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को लोकसभा चुनाव के बाद एक दिन भी जारी नहीं रहने देंगे।’
उन्होंने कहा, ‘आखिर में हममें से कुछ लोगों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की रक्षा के लिए अनिवार्य रूप से कांग्रेस छोड़नी पड़ी और उपचुनावों में लोगों के पास जाना पड़ा। क्या सिद्धारमैया इस तथ्य से इनकार कर सकते हैं कि कांग्रेस विधायकों के इस कदम में उनकी कोई स्पष्ट या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी?’