हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर डॉ० विमलेश डिमरी को किया गया सम्मानित
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से हिन्दी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) सुरेखा डंगवाल, मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन व पंजाब केसरी, उत्तराखंड के संपादक निशीथ जोशी ने मौजूदा हिंदी पत्रकारिता की दशा और दिशा को लेकर ओजपूर्ण व्याख्यान दिए।
वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत और गंगा असनोड़ा थपलियाल को उत्कृष्ट पत्रकारिता व हिंदी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। साथ ही पत्रकारों की नई फौज तैयार कर रहे वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विमलेश डिमरी और डॉ. जितेंद्र सिन्हा को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।