मानसून से पहले साफ होंगे शहर भर के नाले, डीएम ने दिए निर्देश

nager nigam

देहरादून। मानसून सीजन में शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर डीएम श्रीमती सोनिका ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश जारी किए हैं। गुरूवार को नगर निगम देहरादून की ओर से नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर जारी रही है।

गुरूवार को गोविन्दगढ़ से दुर्गा डेयरी, भंडारी बाग से इंद्रेश हॉस्पिटल पुल, चंद्रमणि शमशान घाट का टीनाला, रक्षा विहार से चुना भटटा, अहीर मंडी (डोभालवाला), बल्लीवाला से अनुराग चौक, चुक्खमोहल्ले से कालिका मंदिर, देहरा खास 52 ब्लॉक नाला (पटेल नगर),बकरालवाला आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य जारी रहा।