September 22, 2024

25 जुलाई को शपथ ग्रहण करने वाली 10वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, जानें रोचक बातें

नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के सर्वोच्च पद की शपथ ली। खास बात है कि इसके साथ ही वह देश की सबसे युवा राष्ट्रपति बन गईं। 18 जुलाई को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया था। द्रौपदी मुर्मू 1977 से 25 जुलाई को शपथ लेने वाली लगातार 10वीं राष्ट्रपति बनीं। रिकॉर्ड बताते हैं कि 1977 से लगातार राष्ट्रपतियों ने 25 जुलाई को शपथ ली है।

भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 – जिस दिन भारत गणतंत्र बना था को शपथ ली थी।

1952 में, उन्होंने पहला राष्ट्रपति चुनाव जीता। उन्होंने दूसरा राष्ट्रपति चुनाव जीता और मई 1962 तक इस पद पर रहे।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 13 मई, 1962 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और 13 मई, 1967 तक इस पद पर रहे।

दो राष्ट्रपति – जाकिर हुसैन और फखरुद्दीन अली अहमद – अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके क्योंकि उनकी मृत्यु हो गई।

भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली।

तब से 25 जुलाई को ज्ञानी जैल सिंह, आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा, केआर नारायणन, एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और राम नाथ कोविंद सहित राष्ट्रपतियों ने शपथ ली।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com