September 22, 2024

78 लाख कीमत की स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

देहरादून। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक हुई है जिसकी कीमत तकरीबन 78 लाख बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष ने बताया कि शुक्रवार को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए जोगीवाला बैरियर के पास से आरोपी शाहिद मालिक पुत्र असलम मलिक निवासी अलवलावलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तरप्रदेश गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक हुई है जिसकी कीमत तकरीबन 78 लाख बताई जा रही है।

आरोपी शाहिद ने पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि सहारनपुर से आकर देहरादून में किराए में रहकर देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से आस पास के छात्रों को विक्रय करता था। आरोपी से अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

इस साल अब तक 41 तस्कर हुए गिरफ्तार

इस वर्ष अब तक एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा 41 नशा तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 14 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस, 10 लाख रूपये मूल्य का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 05 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एम0डी0 कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मूल्य की ड्रªग्स को बरामद करने में सफलता पायी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com