आज युवा नौकरी पैदा करने वाले बन गए हैं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात करने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के युवाओं के साथ बात की। पीएम मोदी ने उन युवाओं से बातचीत की जिन्होंने स्टार्टअप के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया है। पीएम ने कहा कि स्टार्टअप अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं। छोटे शहरों और गांव भी वाइब्रेंट स्टार्टअप केंद्र के तौर पर उभर रहे हैं। भारत ने वैश्विक स्टार्टअप इको-सिस्टम में खुद को प्रतिष्ठित किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार में रहते हुए हम समझते हैं कि युवाओं को स्टार्टअप के लिए फंड की कमी से जूझना पड़ता है। इसी वजह से सरकार ने फंड ऑफ फंड्स को शुरू किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा नवोन्मेष कर सकें। भारत युवाओं का देश है। आज युवा नौकरी पैदा करने वाले बन गए हैं। हम जनसांख्यिकीय लाभांश का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्टार्टअप के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए पर्याप्त राशि, हिम्मत और लोगों के साथ जुड़ाव होना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब स्टार्टअप का मतलब केवल डिजिटल और तकनीकी नवोन्मेष था। चीजें अब बदल रही हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप उद्यमियों को देख रहे हैं। सरकार ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के प्लैटफॉर्म को स्टार्टअप इंडिया से जोड़ दिया था। आज विश्व का ध्यान भारत के स्टार्टअप पर जा रहा है। हमने सुविधाकारियों की एक टीम बनाई है जो उद्यम की शुरुआत करने के लिए आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करते हैं।’
पीएम ने कहा, ‘हमने एग्रीकल्चर ग्रांड चैलेंज शुरू किया है। हमने बहुत सारे युवाओं को कृषि क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए अपने विचार देने के लिए आमंत्रित किया है। मेक इन इंडिया के साथ ही डिजायन इन इंडिया भी बहुत महत्वपूर्ण है। रायपुर के एक इनोवेटर ने पीएम को बताया कि अटल इनोवेशन मिशन ने हमें काफी समर्थन दिया है। बहुत सारे संस्थान अब हमारे साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हस्तशिल्प क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदायों की कला अमूल्य है। मैं छत्तीसगढ़ के इनोवेटर्स से आग्रह करता हूं कि वह इस वैश्विक तौर पर मशहूर करने के लिए स्टार्टअप के जरिए कुछ रास्ता ढूंढे। हमें छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों को वैश्विक मंच देना चाहिए।’