September 22, 2024

महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर तक भूकंप के झटके, 3 दिन में 10 बार कांपी धरती

एकबार फिर देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसबार भूकंप के झटके महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर तक महसूस किए गए हैं। इतना ही नहीं अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके आए है। हालांकि, अच्छी बात यह रही की महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर या अफगानिस्तान, कहीं से भी जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रात के 2.21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था।

वहीं जम्मू कश्मीर में रात के 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप का केंद्र कटरा से 62 किलोमीटर उत्तर पूर्व में सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।

जबकि अफगानिस्तान के काबुल रात करीब 2:55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की 4.3 तीव्रता थी। भूकंप की गहराई जमीन से 80 किमी नीचे थी।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में 10 बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। जम्मू कश्मीर में बुधवार की रात को भी एक घंटे के भीतर दो बार धरती हिली।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com