भूकंप के झटकों से कांपा लद्दाख, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
लद्दाख में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र करगिल से करीब 150 किमी दूर, धरती के 10 किलोमीटर नीचे था।
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 22-02-2022, 08:35:26 IST, Lat: 35.74 & Long: 75.32, Depth: 10 Km ,Location: 151km NNW of Kargil, Laddakh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/xEvcbapmkC@ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/neZ6U4sk1U
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 22, 2022
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूवैज्ञानिकों के मुताबिक बार-बार इस तरह का भूकंप का आना सही नहीं है। यह खतरे का सबब बन सकता है। पिछले एक महीने की ही बात करें तो जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में छह से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और इनकी तीव्रता 3 से 4 के बीच मापी गई है। भूगर्भशास्त्रियों की मानें तो बार-बार इस तरह के भूकंप के आने से बड़े भूकंपों का खतरा बढ़ जाता है।