भारत-चीन सीमा पर भूकंप के तेज झटके
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश से लगी भारत और चीन की सीमा पर आज सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप सुबह 4.4 बजे आया जिसका केंद्र भारतीय नगरों पासीघाट और तेजू से 240 किमी दूर स्थित है। बताया जा रहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर भीतर था।
अब तक प्राप्त खबरों के अनुसार इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है।
एक सप्ताह पहले ही ईरान-इराक में आया था जलजला
एक सप्ताह पहले ही ईरान-इराक में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी. रविवार रात ईरान-इराक सीमा पर आए 7.3 तीव्रता के भीषण भूकंप से दोनों देशों में 530 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।