उत्तराखंड के तीन जिलों में आया भूकंप, 12 सेकंड तक महसूस किए गए झटके
देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। करीब 12 सेकंड तक आए इस भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन ने इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया है।
रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम 4 बजकर 47 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रुद्रप्रयाग के अलावा उत्तराखंड के कुछ अन्य जिलों और श्रीनगर में भी हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में बताया जा रहा है, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई।
इस महीने कब-कब आया भूकंप?
6 दिसंबर
– 6 दिसंबर को रुद्रप्रयाग में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के अलावा हिमाचल, यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी झटके महसूस किए गए। दिल्ली में करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
– इसका केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में जमीन से 30 किमी नीचे था। माैसम विभाग के मुताबिक, यह मॉडरेट इंटेंसिटी का भूकंप था।
– इससे पहले यूरोपियन मैडिटैरियन सीज्मोलॉजिकल सेंटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के देहरादून से 121 किमी दूर पूर्व में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 थी।
9 दिसंबर
– 9 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में शाम 4.13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई। बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली समेत देश 6 राज्यों में अर्थक्वेक आया था। इसका केंद्र उत्तराखंड के रुद्र प्रयाग में था।