September 22, 2024

AICTE ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर, 1 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने अपना शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक एक जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। नोटिफिकेशन के अनुसार अभी जो स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी नए सत्र की क्लासेस शुरू होने की तारीख 1 जुलाई 2020 है, जबकि नए सेशन की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। एआईसीटीई ने इसके अलावा साथ ही संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

एआईसीटीई ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कोई भी संस्थान एडमिशन या अन्य फीस नहीं बढ़ाएगा। इसके अलावा नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। इस दौरान पुराने स्टूडेंट्स की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं नए स्टूडेंट्स के लिए सेशन 1 अगस्त से शुरू होगा। लॉकडाउन के कारण कई संस्थान और यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सेज के फाइनल एग्जाम नहीं करा पाए हैं। ऐसी स्थिति में संस्थानों के स्टूडेंट्स को भी प्रोविजनल एडमिशन दिया जा सकता है। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को 31 दिसंबर 2020 तक ग्रेजुएशन पूरा होने का प्रमाण देना होगा।

उम्मीदवार ध्यान दें कि ये कैलेंडर व दिशा निर्देश फिलहाल एआईसीटीई से संबद्ध प्रबंधन संस्थानों के लिए जारी हुए हैं। कैलेंडर पीजीडीएम व पीजीसीएम (PGDM / PGCM) कोर्सेज पर लागू होगा।एआईसीटीई ने इसके अलावा सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी संस्थान दिए गए दिशा निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान दें। बता दें कि इसके पहले यूजीसी ने हाल ही में अपना अकादमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत परीक्षाओं से लेकर कक्षाओं तक के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिया है। 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलइन कक्षाओं की शुरुआत- 16 मार्च से 31 मई 2020

समर वैकेशन- 16 जून से 30 जून 2020

एग्जाम शुरू होने की तारीख- 1 जुलाई से

इंटरमीडिए सेमेस्टर एग्जाम- 15 जुलाई से 31 जुलाई 2020


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com