September 22, 2024

शिक्षा विभागः 375 वरिष्ठ सहायकों को प्रमोशन के बाद मिली तैनाती

देहरादून। शिक्षा विभाग में 375 वरिष्ठ सहायकों को प्रधान सहायकों के पदों पर प्रमोशन के बाद तैनाती दी गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली की ओर इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।

अपर निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति अस्थायी है, जो किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय निरस्त हो सकती है। इस सम्बन्ध में यदि कोई वाद कोर्ट में हो तो पदोन्नति कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी।

अपर निदेशक की ओर से यह भी कहा गया है कि काउंसिलिंग में औपबंधिक रूप में शामिल किए गये कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश राज्य मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट के बाद ही जारी किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पदोन्नति छोड़ने वाले कर्मचारियों पर राज्याधीन सेवा में पदोन्नति का परित्याग नियमावली-2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिनों के भीतर नए तैनाती स्थालों पर पदभार ग्रहण करना होगा। ऐसा ना करने पर प्रमोशन खुद ही निरस्त समझी जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com