शिक्षा विभागः प्रशासनिक संवर्ग में बड़ा फेरबदल, एक दर्जन से अधिक अफसर इधर से उधर
देहरादून। मंगलवार को शासन ने शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। शासन ने प्रशासन संवर्ग में तकरीबन एक दर्जन से अधिक अफसरों को इधर से उधर किया है। जिसमें जिले से लेकर निदेशालय के अधिकारी शामिल है।
शासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक अपर शिक्षा निदेशक नीता तिवारी को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल को अपर शिक्षा निदेशक सीमैट उत्तराखंड की जिम्मेदारी, दी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक ललित मोहन चमोला को अपर शिक्षा निदेशक महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
षष्टी बल्लभ जोशी को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी मिली है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र गौड़ को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है।संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद सिमल्टी को अपर सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की जिम्मेदारी मिली है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड की जिम्मेदारी
संयुक्त निदेशक शिवप्रसाद सेमवाल बने मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल
हेमलता भट्ट को मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी
जगमोहन सोनी को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी