September 22, 2024

शिक्षा विभागः एक से ज्यादा पद पर नहीं रहेंगे अधिकारी

देहरादून। शिक्षा विभाग में अधिकारी अब एक से अधिक पद पर नहीं रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों को उनके मूल पदों पर तैनाती दी जाएगी। इससे अपने से उच्च स्तर पर तैनाती एवं डबल चार्ज व्यवस्था खत्म होगी।

शिक्षा विभाग में ब्लॉक स्तर के अधिकारी विभिन्न जिलों में जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा कई अधिकारी दो या फिर इससे अधिक पद पर कार्यरत हैं। जिससे विभाग की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही हैं। शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत एक अधिकारी संयुक्त निदेशक के साथ ही संस्कृत शिक्षा में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

महानिदेशालय में एक अधिकारी अपर निदेशक महानिदेशालय के साथ ही अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं। देहरादून में खंड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा चंपावत, हरिद्वार, सहित विभिन्न जिलों का भी कुछ यही हाल है।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग में अधिकारियों के खाली पदों को पदोन्नित से भरा जा रहा है। शुक्रवार को 14 खंड शिक्षा अधिकारियों को डीपीसी हुई है। इसके अलावा कुछ अन्य पदों को भी पदोन्नित से भरा जाना है। विभाग में अब एक पद एक अधिकारी को तैनाती की व्यवस्था लागू होगी। अधिकारियों से डबल चार्ज हटाए जाने के साथ ही जो जिस अधिकारी का मूल पद होगा, उसी पद पर तैनाती की जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com