September 22, 2024

खबर का असर: फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे कर्मचारी का निलंबन, एम0के0पी (पी0जी0) कालेज प्रबंध समिति की कार्यवाही

देहरादून। एम0के0पी (पी0जी0) कालेज में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच के बाद काॅलेज के लैब सहायक, रसायन विज्ञान सर्वजीत सिंह का एम0के0पी (पी0जी0) कालेज प्रबंध समिति ने निलम्बन कर दिया है। पिछले दो दिन पूर्व दस्तावेज न्यूज पोर्ट पर ”EXCLUSIVE:एम0के0पी (पी0जी0) कालेज में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच शुरू, कर्मचारी का निलंबन तय” शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी। जिसके दो दिन बाद एम0के0पी (पी0जी0) कालेज प्रबंध समिति ने उक्त फर्जी कर्मचारी का निलम्बन कर दिया है।

निलम्बन आदेश में कहा गया है कि सर्वजीत सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के फर्जी व उत्तराखंड राज्य के अमान्य होने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के निर्देश पर एम0के0पी (पी0जी0) कालेज प्रबंध समिति की एक स्पेशल जांच कमेटी ने फर्जी नियुक्ति प्रकरण में शिकायतकर्ता का पक्ष जानने और तथ्यों की पडताल के बाद अपनी जांच रिर्पोट प्रबंध समिति को सौपी थी। जिसके आधार पर सर्वजीत सिंह का निलम्बन कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि शुक्रवार को एम0के0पी (पी0जी0) काॅलेज प्रबंध समिति की जांच कमेटी के समक्ष शिकायतकर्ता डाॅ सुशील कुमार शर्मा ने अपना पक्ष रखा था। जिसमें जांच अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध कराते हुये शर्मा ने कहा कि एम0के0पी (पी0जी0) कालेज में लैब वेयर सर्वजीत सिंह को लैब सहायक रसायन विज्ञान के पद पर नियुक्ति देकर अवैध लाभ पहुंचाया गया है। शर्मा ने प्रमाणित किया कि तत्कालीन चयन समिति के अध्यक्ष एन0एस0 भटनागर व अन्य चयनकर्ताओं ने फर्जी डिग्री के आधार पर सर्वजीत सिंह को लैब वैयरर के पद से लैब सहायक रसायन विज्ञान के पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति दी है।

जितेन्द्र सिंह नेगी, मंत्री.एम0के0पी (पी0जी0) कालेज प्रबंध समिति

एम0के0पी (पी0जी0) कालेज प्रबंध समिति के मंत्री जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारी के विरूद्ध शिकायत की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता की शिकायत पर गंभीरता के साथ जांच की गयी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा उत्तराखंड के निर्देश पर सर्वजीत सिंह लैब सहायक का निलम्बन कर दिया गया है। नेगी ने ताया कि जांच समिति की संस्तुति के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है।

इन आरोपों में पायी गयी सत्यता

लैब सहायक रसायन विज्ञान के पद पर नियुक्ति के लिए मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से शिक्षा ग्रहण नहीं की।
कक्षा 8वीं का जो प्रमाण पत्र काॅलेज में प्रस्तुत किया गया है वह भी फर्जी प्रमाण पत्र है।
लैब सहायक रसायन विज्ञान के पद के लिए जो शैक्षिक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये गये है वह ।उत्तराखंड राज्य में हाईस्कूल और इंटमीडिएट के समकक्ष नही है।
लैब सहायक रसायन विज्ञान के लिए हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहबाद का जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है वह भी फर्जी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com