September 22, 2024

बकरीद पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

देशभर में गुरुवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर सीएम योगी आदित्यनाथ , बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव समेत यूपी के दिग्गज नेताओं ने शुभकामना संदेश दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यकाल्य द्वारा बताया गया, “यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.”

मायावती ने कहा, “देश व दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों एवं बहनों को ईद अल अज़हा त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें.” अखिलेश यादव ने कहा, “सभी को ईद-अल-अज़हा मुबारक.” सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, “आप सभी को ईद- उल-अजहा की दिली मुबारकबाद.”

इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं. भारत अकेला देश होगा जहां सारे धर्मों के धर्मावलंबी रहते हैं और सभी धर्मों से जुड़े त्योहार हम सब मिलकर मनाते हैं इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत कहते हैं. देश अमन, सुकून के साथ कामयाब हो, यही हम चाहते हैं.”

वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से ईद की नमाज अदा की तस्वीरें सामने आ रही हैं. लोग सुबह छह बजे से ही मस्जिदों में नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक हर साल दो बार ईद मनाई जाती है. एक ईद उल अजहा और दूसरा ईद उल फितर. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. इसे रमजान को खत्म करते हुए मनाया जाता है.

मीठी ईद के करीब 70 दिनों बकरीद यानी ईद उल अजहा मनाया जाता है. ईद उल अजहा पर मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. गुरुवार को सुबह से देशभर की मस्जिदों से नमाज अदा करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com