मुख्यमंत्री योगी ने पेश किया अपने 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड, बोले- 70 साल का तोड़ दिया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। तमाम दलों के नेता अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझानें में जुटे हैं। इसी कड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 70 सालों में जो काम नहीं हुआ उसे उनकी सरकार ने पांच साल में पूरा कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है, ये बताना मेरा परम दायित्व है।’ उन्होंने कहा कि ‘बीते 5 साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी और 70 सालों में जो काम नहीं हुआ, उसे हमने 5 साल में 2 नंबर पर लाने में सफलता प्राप्त की।
UP is the first state to deploy women police personnel at all gram panchayats…to initiate joint patrolling .
It's also the first state that saw no riots, terror activities in the last 5 years and first state to use new technology to promote e-Prosecution: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/d2tw7iTFDv— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 हजार वार्षिक थी, ये बढ़कर अब 94 हजार हो गई है। 2015-18 में वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ था, ये अब 6 लाख करोड़ हो गया है।’