September 22, 2024

मुलायम परिवार को बड़ा झटका, बीजेपी की हुईं छोटी बहू अपर्णा यादव

उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जोरों पर हैं। तमाम दलों के नेता अपने फायदे और नुकसान के हिसाब से एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गई। अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बना सकती है। अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले मुलायम के समधी हरिओम यादव भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।

अपर्णा यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है और अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली हैं। सीएम योगी भी मूल रूप से इसी जिले से ताल्लुक रखते हैं। वहीं सीएम योगी कई बार अपर्णा यादव के कार्यक्रमों में जा चुके हैं। जिसके बाद कई बार अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो चुकी है।

गौरतलब है कि अपर्णा यादव हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की तारीफ करती आई हैं। यहां तक उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था। इसके साथ दत्तात्रेय होसबले कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बनने पर उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com