यूपी में छठे चरण की वोटिंग कल, 57 सीटों पर 676 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

up election

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। अब छठे चरण की वोटिंग कल होनी है। छठे चरण में राज्य के 10 जिले अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। 57 में से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

 

छठे चरण के दिग्गज उम्मीदवार

इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं तो बीजेपी से एसपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, राज्यमंत्री श्रीराम चौहान और राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद भी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बीएसपी छोड़ एसपी में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, राज किशोर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कि किस्मत भी इसी चरण के चुनाव के भरोसे टिकी है।

कटेहरी, टांडा, आलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सुरक्षित), पनियरा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेल्थरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया।

पांच चरणों में अबतक 292 सीटों पर हो चुकी है वोटिंग

सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है। बचे दो चरणों में 111 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे तमाम लोगों की नजर अब छठे और सातवें चरण की वोटिंग पर है। छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल में मतदान होना है। 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को अंतिम यानी सातवें चरण की वोटिंग होगी।

2017 में बीजेपी ने 57 में से जीती थी 46 सीटें

10 जिलों की 57 सीटों पर पिछली बार यानी 2017 में 46 सीटें बीजेपी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल और सुभासपा ने जीती थीं। तब सुभासपा और भाजपा का गठबंधन था। इस बार सुभासपा और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन है।

You may have missed